Current Affairs 04 April 2021
Table of Contents
दिल्ली छावनी में भारत-दक्षिण कोरिया मैत्री पार्क का संयुक्त रूप से उद्घाटन
इस पार्क का विकास भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय, भारतीय सेना, दिल्ली छावनी बोर्ड, कोरियाई दूतावास और भारत के कोरियन वॉर वेटेरन्स एसोसिएशन के संयुक्त परामर्श से किया गया है.
सूरत के हजीरा बंदरगाह से दीव के बीच क्रूज सेवा को मिली हरी झंडी
केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया ने अपने भाषण में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में भारत सरकार का क्रूज पर्यटन के विकास प्रमुख रूप से ध्यान केंद्रित है.
केंद्रीय बंदरगाह, नौवहन और जलमार्ग मंत्री मनसुख मंडाविया ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से 31 मार्च 2021 को सूरत के हजीरा बंदरगाह से दीव के लिए क्रूज सेवा को झंडी दिखाकर रवाना किया. मोदी सरकार ने सूरत और दीव के बीच अपनी तरह की पहली क्रूज सर्विस शूरू की है.
केंद्रीय बंदरगाह, नौवहन और जलमार्ग मंत्री मनसुख मंडाविया ने अपने भाषण में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में भारत सरकार का क्रूज पर्यटन के विकास प्रमुख रूप से ध्यान केंद्रित है.
पर्यटकों की संख्या में लगातार वृद्धि
केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा कि 2014 से पहले, भारतीय बंदरगाहों पर केवल 139 क्रूज सेवा ही संचालित होती थी, लेकिन आज हमारे पास देश में कोविड-19 महामारी के बावजूद 450 क्रूज सेवाए हैं. साल 2014 के बाद से क्रूज सेवा द्वारा यात्रा करने वाले पर्यटकों की संख्या में लगातार वृद्धि हुई है. साल 2014 से पहले क्रूज सेवा द्वारा यात्रा करने वाले पर्यटकों की संख्या एक लाख थी और 2019-20 में इन पर्यटकों की संख्या बढकर 4.5 लाख हो गई थी.
Current Affairs Today
महत्वपूर्ण बिंदु
- क्रूज हर सोमवार और बुधवार शाम हजीरा से रवाना होगा और अगले दिन सुबह दीव पहुंचेगा. उसी दिन शाम को दीव से रवाना होगा और अगले दिन सुबह हजीरा पहुंचेगा.
- क्रूज हजीरा से दीव की दूरी 13 से 14 घंटे लगेंगे. जबकि रेल मार्ग से वेरावल तक जाने में लगभग इतना ही समय लग जाता है. वहीं, सड़क मार्ग से जाने में लगभग साढ़े 15 घंटे लगते हैं.
- क्रूज में एक ट्रिप 300 यात्री सफर कर सकेंगे. इसमें 16 केबिन भी हैं. इससे पहले हजीरा और घोघा के बीच रो-पैक्स सेवा शुरू की गई थी.
- हजीरा से दीव तक पहुंचने में क्रूज, रेल मार्ग और सड़क मार्ग की तुलना में ज्यादा अंतर नहीं है. किराए में भी मामूली अंतर है.
- हजीरा से दीव तक न्यूनतम किराया 900 रुपए प्रति व्यक्ति है. सूरत से वेरावल तक ट्रेन के थर्ड एसी का किराया 1010 रुपए होता. इसी तरह सूरत से दीव बस के 500 रुपए लगते हैं.
अंतरराष्ट्रीय क्रूज टर्मिनल को स्थापित करने की योजना
केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया ने दोहराया कि भारतीय समुद्र तट पर क्रूज पर्यटन उद्योग के लिए एक बड़ी क्षमता है और भारत के पश्चिमी तट यानी मुंबई, गोवा, कोच्चि और पूर्वी तट विशाखापट्टनम, कोलकाता, चेन्नई दोनों पर 6 अंतरराष्ट्रीय क्रूज टर्मिनलों को स्थापित करने की योजना बनाई जा रही है.
Current Affairs 04 April 2021
प्रश्न.1. किस देश के प्रधानमंत्री इगोर माटोविक ने इस्तीफा दिया है ?
Ans. स्लोवाकिया
प्रश्न.2. किस देश के ‘सशस्त्र बल प्रमुखों’ ने अचानक इस्तीफा दिया है ?
Ans. ब्राजील
प्रश्न.3. आनंदम द सेंटर फॉर हैपिनेस का उद्घाटन कहाँ किया गया है ?
Ans. IIM जम्मू कश्मीर
प्रश्न.4. महाराजा छत्रसाल कन्वेंशन सेंटर का उद्धाटन कहाँ किया गया है ?
Ans. खजुराहो
प्रश्न.5. इंटरनेशनल ट्रांसजेंडर डे ऑफ़ विजिबिलिटी कब मनाया गया है ?
Ans. 31 मार्च
प्रश्न.6. भारत और अमेरिका ने किस संयुक्त सैन्य अभ्यास का आयोजन किया है ?
Ans. वज्र प्रहार
प्रश्न.7. कहाँ ग्रामीण महिलाओं के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू हुआ है ?
Ans. जम्मू और में कश्मीर
प्रश्न.8. केंद्र सरकार ने स्क्रैप सर्टिफिकेट जमा करने पर नए वाहन की खरीद पर कर में कितने प्रतिशत की रियायत दी है ?
Ans. 25 प्रतिशत
प्रश्न.9. ISSF शूटिंग विश्वकप 2021 में कौन शीर्ष पर रहा है ?
Ans. भारत
प्रश्न.10. किस राज्य सरकार ने राज्य में प्रवेश से पहले निगेटिव RT-PCR टेस्ट को अनिवार्य किया है ?
Ans. उत्तराखंड
Best quiz
Thanks sir